Hysterectomy (हिस्ट्रेक्टमी) गर्भाशय-उच्छेदन
Hysterectomy (हिस्ट्रेक्टमी) गर्भाशय-उच्छेदन एक ऑपरेशन है जिसमे गर्भाशय को पूरा या उसका कुछ हिस्सा काट कर अलग कर दिया जाता है।
Hysterectomy (हिस्ट्रेक्टमी) गर्भाशय-उच्छेदन निम्नलिखित परिस्थितियों में करना जरूरी हो जाता है :
Hysterectomy (हिस्ट्रेक्टमी) गर्भाशय-उच्छेदन निम्न प्रकार प्रकार से होता है :
Hysterectomy (हिस्ट्रेक्टमी) गर्भाशय-उच्छेदन ऑपरेशन से सम्बंधित लिंक्स :
- Uterine Fibroids (गर्भाशय ट्यूमर) जिसकी वजह से दर्द और रक्तस्त्राव होता है।
- Uterine Prolapse गर्भाशय का नीचे खिसक कर (Vaginal Canal) योनि कनाल में आ जाना।
- गर्भाशय (Uterus), गर्भाशय ग्रीवा (Cervix), या अंडाशय (Ovaries) का कैंसर
- Endometriosis (A disorder in which tissue that normally lines the uterus grows outside the uterus) इस अवस्था में जो ऊतक सामान्य तौर पर गर्भाशय पर पाए जाते हैं वे अव्यवस्थित तरीके से शरीर के अन्य हिस्सों जैसे कि lower abdomen (पेट का निचला हिस्सा) or pelvis (श्रोणि) पर पनप जाते हैं।
- योनि (Vagina) से असामान्य (एब्नार्मल abnormal) रक्तस्त्राव (bleeding) होना।
- Pelvis (श्रोणि) में दर्द होना।
- Adenomyosis इस अवस्था में मासिक धर्म में अधिक रक्तस्त्राव (heavy menstrual bleeding) आता है।
विशेष तौर पर Hysterectomy (हिस्ट्रेक्टमी) गर्भाशय-उच्छेदन ऑपरेशन को अंतिम उपचार की तरह देखा जाता है जब इस ऑपरेशन के आलावा कोई चारा न हो।
Hysterectomy (हिस्ट्रेक्टमी) गर्भाशय-उच्छेदन निम्न प्रकार प्रकार से होता है :
- Open Surgery Hysterectomy (abdominal hysterectomy) इस ऑपरेशन में पेट पर 5 से 7 इंच का चीरा (Incision - a surgical cut made in skin) लगाया जाता है (ऊपर से नीचे या दायें से बायें)
- Vaginal Hysterectomy इस ऑपरेशन में योनि (Vagina) पर चीरा (Incision - a surgical cut made in skin) लगाया जाता है और गर्भाशय (Uterus) को निकाल लिया जाता है।
- Laparoscopic hysterectomy इस ऑपरेशन में पेट पर छोटा सा चीरा देकर एक ट्यूब ऑपरेशन के औजार और कैमरे सहित पेट के रास्ते गर्भाशय (Uterus) तक पहुंचा दी जाती है और वीडियो स्क्रीन पर देखते हुए ऑपरेशन किया जाता है।
Hysterectomy (हिस्ट्रेक्टमी) गर्भाशय-उच्छेदन ऑपरेशन से सम्बंधित लिंक्स :
- https://en.wikipedia.org/wiki/Hysterectomy
- https://www.webmd.com/women/features/healthy-lifestyle-tips-after-hysterectomy#1
- https://www.webmd.com/women/guide/hysterectomy#1
- https://my.clevelandclinic.org/health/diseases/17344-pelvic-organ-prolapse/treatment
Comments
Post a Comment